ओवैसी का गुजरात के नगर निगम चुनाव में उतरने का ऐलान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-02-2021
ओवैसी का गुजरात के नगर निगम चुनाव में उतरने का ऐलान
ओवैसी का गुजरात के नगर निगम चुनाव में उतरने का ऐलान

 

सूरत (गुजरात). असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने लगता है देश के हर हिस्से में अपना पैर जमाने का इरादा किया है. बिहार और महाराष्ट्र में मजबूत हाजरी दर्ज कराने के बाद उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की है. अब इसने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भी कूदने का ऐलान किया है.
 
 
गुजरात के छह शहरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में 21 फरवरी को निगम चुनाव होना है.एआईएमआईएम ने गुजरात के निकाय चुनाव के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी से गठबंधन किया है. पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी निगम चुनाव को लेकर रविवार को दो जनसभाएं करेंगे. एक भरूच और दूसरा अहमदाबाद में. उनका कहना है,
 
‘‘मैं यहां से भरूच जा रहा हूं. वहां जनसभा को संबोधित करूंगा. चुनाव में आईएम का गठबंधन भारतीय जनजातीय पार्टी से है. उन्होंने अहमदाबाद में गठबंधन वाली पार्टी के साथ बैठक भी की.

 
एआईएमआईएम सुप्रीमो का कहना है कि उनकी पार्टी  नगर निकाय चुनाव ही सही पर गुजरात में पहली बार किसी चुनाव में उतर रही है. ओवैसी को उम्मीद है कि उन्हें चुनाव में जनसमर्थन मिलेगा.