राजस्थान के विकास में बड़े साझेदार हैं प्रवासी राजस्थानी: भजनलाल शर्मा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-12-2025
Overseas Rajasthanis are major partners in Rajasthan's development: Bhajanlal Sharma
Overseas Rajasthanis are major partners in Rajasthan's development: Bhajanlal Sharma

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा समेत अनेक क्षेत्रों में राजस्थान के तेजी से आगे बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि राज्य की भौगोलिक विविधता एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इस विकास यात्रा को और मजबूती देती है।
 
उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी प्रदेश की इस प्रगति में बड़े साझेदार बने हैं।
 
शर्मा प्रवासी राजस्थानियों के सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कंपाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क, भुवनेश्वर, नैरोबी, कोलकाता एवं दिल्ली ‘चैप्टर’ के सदस्यों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से राजस्थान को देशभर में अग्रणी राज्य बनाकर विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा किया जा सकेगा।
 
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके द्वारा राज्य में किए जाने वाले निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों की राज्य में निवेश के लिए हर संभव मदद की जाए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ हमारी प्राथमिकता है कि प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मिट्टी से जुड़ाव बना रहे, इसके लिए हमारी सरकार ने प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन किया। प्रवासियों के कल्याण तथा उनके हितों के लिए ‘राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामलात विभाग’ का गठन किया गया है। साथ ही, प्रवासी राजस्थानी नीति भी लॉन्च की गई है।’’
 
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए ‘चैप्टर’ की घोषणा की गई है। जिससे इन ‘चैप्टर’ की कुल संख्या अब बढ़कर 40 हो गई है।
 
इसके अनुसार देश-विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों ने कहा कि वे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं तथा वे इस निवेश को और बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके।