नई दिल्ली,
बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को एक बार फिर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही शुरू होने के सिर्फ 10 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
सत्र के प्रारंभ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरुआत की, विपक्षी सांसद एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए विरोध जताने लगे।
हालांकि हंगामे के बीच, समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिया।
स्पीकर बिड़ला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कई बार अपनी सीटों पर बैठने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर दोहरा रहा हूं कि प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण समय होता है।"
विपक्षी सदस्यों द्वारा नारेबाजी और तख्तियां दिखाए जाने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और कहा कि देश संसद में हो रहे व्यवहार को देख रहा है।
हंगामा नहीं रुकने पर उन्होंने सुबह 11:10 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ था और अब तक लोकसभा में केवल दो दिन—मंगलवार और बुधवार को ही प्रश्नकाल चल पाया है।