आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ओडिशा सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 शुरू किया है।
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढी ने शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा ब्रांड एंबेसडर एवं अभिनेता सिद्धार्थ महापात्र, अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति महापात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरकार ने ‘अमा सुबाहक’ (हमारा उचित परिवहनकर्ता) योजना शुरू की। इस योजना के तहत, वाहन चलाने में प्रशिक्षित महिलाओं को चारपहिया वाहन खरीदकर आत्मनिर्भर बनने के लिए ब्याजमुक्त पूंजी दी गई।
इसी प्रकार, इस योजना के तहत सरकार ने चालकों के नींद और शराब पीकर गाड़ी चलाने की पहचान करने के लिए निजी बस मालिकों को एक तंत्र स्थापित करने हेतु किट प्रदान किए।
राज्य परिवहन प्राधिकरण और आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास के सहयोग से एक ‘रोड सेफ्टी डैशबोर्ड’ तैयार किया गया है। इस मौके पर इस डैशबोर्ड का भी अनावरण किया गया।
ओडिशा यात्री ऐप के तहत ‘फास्टिकट’ नामक क्यूआर आधारित डिजिटल बस टिकट प्रणाली भी शुरू की गई।
वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढी ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को जागरूक बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।