आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ओडिशा सरकार ने राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने के पूर्वनुमान के मद्देनजर बृहस्पतिवार को 18 जिलों के जिलाधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने का आदेश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 सितंबर को एक संभावित अवदाब (बहुत कम दबाव वाला क्षेत्र) के दक्षिणी तट को पार करने पर राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) देवरंजन कुमार सिंह ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलों को ये निर्देश जारी किए। कॉन्फ्रेंस में दक्षिणी और तटीय क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया.
राज्य सरकार का यह कदम आईएमडी के इस पूर्वानुमान के मद्देनजर आया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.