आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार को एक बस सड़क से फिसलकर नीचे गिर गई और पलट गई, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चित्तूर से पड़ोसी राज्य तेलंगाना जा रही बस में चालक और खलासी समेत 37 लोग सवार थे। इनमें से छह लोग सुरक्षित हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने बताया कि दुर्घटना एक दुर्गा मंदिर के पास चिंतूर-मारेदुमिल्ली घाट सड़क पर सुबह करीब 4:30 बजे हुई।
बरदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घाट रोड सड़क से बस के नीचे गिर जाने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। बस पलट गई... और वहीं फंस गई।’’ उन्होंने कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है।
अधिकारी के अनुसार, संभवतः घने कोहरे के कारण बस चालक दुर्घटनास्थल पर स्थित मोड़ को नहीं देख पाया, जो मोथुगुडेम थाना क्षेत्र में पड़ता है।
पुलिस ने बताया कि बस ऊंचाई वाले घाट मार्ग से नीचे गिर गई और नीचे स्थित सड़क पर उल्टी पड़ी हुई थी। दुर्घटना ‘चाइना वॉल’ के पास हुई, जिसे वाहनों को सड़क से गिरने से रोकने के लिए बनाया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अनुमान है कि मृतकों की संख्या और नहीं बढ़ेगी और चारों गंभीर रूप से घायल व्यक्ति पहले से बेहतर हैं।’’