एनआईए ने अमृतसर ग्रेनेड हमले के वांछित आरोपी को बिहार से दबोचा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
NIA arrests wanted accused of Amritsar grenade attack from Bihar
NIA arrests wanted accused of Amritsar grenade attack from Bihar

 

नई दिल्ली

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझाते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने शुक्रवार को बिहार के गया से इस हमले में वांछित आरोपी शरणजीत कुमार उर्फ सनी को गिरफ्तार किया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शरणजीत पंजाब के गुरदासपुर जिले के भैणी बांगर गांव का रहने वाला है और वह 14 मार्च की रात अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।

एनआईए की जांच में सामने आया है कि इस हमले को मोटरसाइकिल सवार गुरसिदक सिंह और विशाल गिल ने अंजाम दिया था। दोनों आरोपी यूरोप, अमेरिका और कनाडा में बैठे अपने आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

बयान में यह भी बताया गया कि 1 मार्च को गुरदासपुर के बटाला से गिरफ्तार एक अन्य आरोपी के जरिये शरणजीत को चार ग्रेनेड की खेप मिली थी। हमले से दो दिन पहले उसने गुरसिदक और विशाल को एक-एक ग्रेनेड सौंपा था।

एनआईए के मुताबिक, एजेंसी की सघन कार्रवाई के दौरान शरणजीत करीब एक महीने पहले बटाला से फरार हो गया था और छिपकर बिहार के गया में रह रहा था। लगातार खोजबीन के बाद आखिरकार उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।