कोविड के नए स्वरूप में केवल ‘वायरल बुखार’ के लक्षण : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-05-2025
New form of Covid has only 'viral fever' symptoms: Delhi Health Minister
New form of Covid has only 'viral fever' symptoms: Delhi Health Minister

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सोमवार को कहा कि नये स्वरूप से होने वाले कोविड में अभी तक केवल ‘वायरल बुखार’ के लक्षण दिखे हैं और उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं.
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने अस्पतालों को स्वास्थ्य परामर्श भेजकर किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है, लेकिन यह सिर्फ एहतियाती कदम है, खतरे का संकेत नहीं.
 
सिंह ने कहा, ‘‘हमने किसी भी स्थिति से निपटने के मद्देनजर अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं और उपकरणों के साथ तैयार रहने की सलाह दी है. यह मानक तैयारियों का हिस्सा है, न कि इसलिए कि स्थिति गंभीर है.
 
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कोविड का नया स्वरूप केवल सामान्य वायरल बीमारी जैसा ही है। अब तक जो मरीज आए हैं, उनमें बुखार, खांसी और जुकाम जैसे हल्के लक्षण देखे गए हैं. मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार के अस्पताल, डॉक्टर और मेडिकल कर्मी जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिंह ने कहा, ‘‘चिंता की कोई बात नहीं है। सब कुछ ठीक है। यह सलाह इसलिए जारी की गई है ताकि हम तैयार रहें, न कि इसलिए कि कोई आपात स्थिति है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को शहर में कोविड के 104 मरीज उपचाराधीन हैं.