नागपुरः प्रशासन ने मुस्लिम लाईब्रेरी का अवैध रेस्तरां किया जमींदोज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 17-09-2022
नागपुरः प्रशासन ने मुस्लिम लाईब्रेरी का अवैध रेस्तरां किया जमींदोज
नागपुरः प्रशासन ने मुस्लिम लाईब्रेरी का अवैध रेस्तरां किया जमींदोज

 

नागपुर. नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने यहां मोमिनपुरा में बुलडोजर चलाकर मुस्लिम लाईब्रेरी की कैंटीन को जमींदोज कर दिया. लगभग 13 हजार वर्ग फुट पर एक अवैध टीन शैड बनाया गया था, जिसे अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने गिरा दिया.

प्रषासन को षिकायत मिली थी कि यहां एक नया रेस्तरां बनाया जा रहा है. इसलिए यह कार्रवाई की गई. मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बैंच ने 31 मई 2017 को एक आदेश दिया था, जिसके तहत मुस्लिम लीग को लाईब्रेरी के लिए भूमि आवंटित की गई थी. अब भूमि का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था. वहां रेस्तरां बनाया जा रहा था, जो कि नियमों का उल्लंघन है. नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मुस्लिम लीग को कमर्शियल ढांचा तोड़ने के लिए नोटिस भी दिया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने मुस्लिम लाईब्रेरी के लिए आवंटित भूखंड की लीज खत्म करके उसका कब्जा ले लिया है. लाईब्रेरी पर ताला लगा दिया है, जो लंबे समय से बंद थी.