Munambam Waqf land case: Protest to end on November 30, differences emerge among agitators
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
मुनंबम में वक्फ द्वारा दावा की गई जमीन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही क्रमिक भूख हड़ताल 30 नवंबर को समाप्त होगी। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी।
मुनंबम भूमि संरक्षण परिषद, जो इस मुद्दे से प्रभावित लगभग 600 स्थानीय परिवारों का प्रतिनिधित्व करती है, ने शनिवार को कहा कि केरल उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को मामले के निस्तारण तक उनसे भूमि कर स्वीकार करने के हालिया निर्देश के बाद विरोध प्रदर्शन वापस लिया जा रहा है।
भूमि संरक्षण परिषद के सदस्यों ने बताया कि मुनंबम में पिछले 413 दिनों से आंदोलन जारी है।
परिषद के एक सदस्य जोसेफ रॉकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि राजस्व विभाग द्वारा जमीन पर कब्जा देने सहित बाकी सभी प्रक्रियाएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी, इसलिए हमने फिलहाल विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला किया है।’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर आश्वासन पूरे नहीं हुए तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।
इस बीच, हड़ताल खत्म करने के फैसले को लेकर प्रदर्शनकारियों में मतभेद उभर आए हैं।