छत्तीसगढ़ में पैगम्बर मोहम्मद के वंशज मोहम्मद हाशमी 'रहमते आलम कांफ्रेंस' में करेंगे शिरकत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 12-10-2022
छत्तीसगढ़ में पैगम्बर मोहम्मद के वंशज मोहम्मद हाशमी 'रहमते आलम कांफ्रेंस' में करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ में पैगम्बर मोहम्मद के वंशज मोहम्मद हाशमी 'रहमते आलम कांफ्रेंस' में करेंगे शिरकत

 

बिलासपुर. पैगम्बर मोहम्मद साहब के वंशज और मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां और उनके भतीजे सैय्यद मक्की राशिद मियां बुधवार  तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुच रहे हैं. रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट में बुधवार को इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के पूर्व अध्यक्ष हाजी अखलाक खान के नेतृत्व में धर्मगुरुओं का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद बड़ी रैली के साथ मुस्लिम धर्मगुरू बिलासपुर पहुचेंगे.

सीजीवालडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद इक़बाल हक़ के निवास पर भोजन और विश्राम के बाद फी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरगाह लुतरा शरीफ पहुचेंगे और दरगाह में हाजरी देंगे. तत्पश्चात बलौदा, उरगा के रास्ते कोरबा पहुचेंगे. गौ माता चौक से 5 सौ बाइक और सौ कार के साथ बग्घी में धर्मगुरुओं को बैठाकर शाही जुलूस निकाला जाएगा. शाही जुलूस का सीतामढ़ी, कोरबा शहर,पुराना बस स्टैंड ,जामा मस्जिद चौक, पॉवर हाऊस, टी.पी.नगर,घण्टा घर चौक में भव्य स्वागत किया जाएगा . 13 अक्टूबर को तिलक भवन में दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे व दोपहर 3 बजे पुरानी बस्ती स्थित मुस्लिम जमात खाना में उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे

दूसरे दिन 13 अक्टूबर  गुरुवार को दोपहर 3 बजे कोरबा पुरानी बस्ती के जमात खाना में उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रेस और पत्रकारों से भी रूबरू होंगे. रात 9 बजे घण्टाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में हुजूर सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियाँ व सैय्यद मक्की राशिद मियाँ “रहमते आलम कांफ्रेंस” को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद व निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी होंगे.

दौरे के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे कोरबा से रवाना होकर लुतरा शरीफ पहुचेंगे वहां शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स में शामिल होंगे और नूरानी शाही मस्जिद में जुमा की नमाज़ पढ़ाएंगे इसके बाद दोपहर 3 बजे दिल्ली जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.