आज संसद में केंद्र के विधेयकों पर रणनीति बनाने को INDIA के फ्लोर लीडर्स की बैठक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
Meeting of floor leaders of INDIA alliance to formulate strategy on Centre's bills in Parliament today
Meeting of floor leaders of INDIA alliance to formulate strategy on Centre's bills in Parliament today

 

नई दिल्ली

विपक्षी INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स बुधवार सुबह 10 बजे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक करेंगे। यह उच्चस्तरीय चर्चा संसद के उस अहम सत्र से पहले होगी, जिसमें केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है।

लोकसभा में आज पेश होंगे तीन बड़े विधेयक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में तीन विधेयक पेश करेंगे –

  1. संविधान (130वाँ संशोधन) विधेयक, 2025

  2. केंद्र शासित प्रदेश शासन (संशोधन) विधेयक, 2025

  3. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025

इन तीनों विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा जाएगा।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025

  • 2019 के जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम की धारा 54 में संशोधन का प्रस्ताव।

  • उद्देश्य: यदि किसी मुख्यमंत्री या मंत्री पर गंभीर आपराधिक आरोप लगने पर उसकी गिरफ्तारी या हिरासत होती है, तो उसके पद से हटाने का कानूनी ढांचा उपलब्ध कराना।

  • विधेयक में कहा गया है कि ऐसे प्रतिनिधि संवैधानिक मूल्यों और सुशासन के सिद्धांतों को आहत कर सकते हैं और जनता का भरोसा डगमगा सकते हैं।

ऑनलाइन गेमिंग पर नया कानून

इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा और विनियमन देने वाला प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025 भी लोकसभा में पेश किया जाएगा।

  • इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेश करेंगे।

  • उद्देश्य:

    • ई-स्पोर्ट्स, शैक्षिक गेम्स और सोशल गेमिंग को प्रोत्साहित करना।

    • ऑनलाइन मनी गेम्स (सट्टा या पैसों से जुड़े खेल) के संचालन, विज्ञापन और भागीदारी पर रोक।

    • एक नियामक प्राधिकरण का गठन, जो नीति-निर्माण, विकास और निगरानी करेगा।

  • खासतौर पर युवाओं और संवेदनशील वर्गों को सामाजिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और गोपनीयता संबंधी खतरों से बचाने का प्रावधान।

  • डिजिटल तकनीक के जिम्मेदाराना इस्तेमाल, जन-स्वास्थ्य और लोक व्यवस्था बनाए रखने पर जोर।