मेरठ: सिवालखास में लापता तीन बच्चों के शव मिले, क्षेत्र में फैली सनसनी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 04-08-2025
Meerut: Bodies of three missing children found in Siwalkhas, sensation spread in the area
Meerut: Bodies of three missing children found in Siwalkhas, sensation spread in the area

 

मेरठ (उत्तर प्रदेश)

मेरठ जनपद के सिवालखास कस्बे में रविवार को लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव सोमवार सुबह एक खाली भूखंड से बरामद हुए। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन मौके पर जुट गए और पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया।

पुलिस के अनुसार, सिवालखास के रहने वाले मानवी (8 वर्ष) पुत्री जितेंद्र, शिबू (8 वर्ष) पुत्र मोनू और ऋतिक (8 वर्ष) पुत्र हिम्मत रविवार सुबह लगभग 10 बजे घर के बाहर खेलते समय लापता हो गए थे। परिजनों और ग्रामीणों ने पूरे दिन उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे, तीनों के शव एक खाली प्लॉट में पड़े मिले।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सरधना) आशुतोष कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

मृत बच्चों के परिजन मजदूरी करते हैं। तीन में से दो बच्चे स्थानीय स्कूल में पढ़ते थे, जबकि एक स्कूल नहीं जाता था।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।