मौलाना महमूद मदनी ने अहम मुद्दों पर मुस्लिम नेताओं के साथ की बैठक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 03-10-2022
मौलाना महमूद मदनी ने अहम मुद्दों पर मुस्लिम नेताओं के साथ की बैठक
मौलाना महमूद मदनी ने अहम मुद्दों पर मुस्लिम नेताओं के साथ की बैठक

 

नई दिल्ली. जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने देश के मौजूदा हालात और मुसलमानों के सामने आ रही समस्याओं की पृष्ठभूमि में विभिन्न मुस्लिम नेताओं की विशेष बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया और प्रतिभागियों ने भी टिप्पणी करने से परहेज किया.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शामिल होने वालों में अमीर जमात-ए-इस्लामी हिंद के इंजीनियर सआदतुल्लाह हुसैनी, डिप्टी अमीर जमात अमीन अल हसन, सचिव मुजतबी फारूक, अमीर सेंट्रल जमात अहले हदीस हिंद मौलाना अली असगर इमाम महदी सलाफी शामिल थे और बौद्धिक और सलाहकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ जफरुल इस्लाम खान के नाम उल्लेखनीय हैं.

राष्ट्रीय परिषद के महासचिव डॉ. मंजूर आलम गंभीर बीमारी के कारण भाग नहीं ले सके और उनकी जगह मुहम्मद आलम ने ले ली. उनके अलावा वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. कासिम रसूल इलियास, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारूकी और नियाज फारूकी आदि भी बातचीत में मौजूद रहे. इस बैठक में नवीद हामिद को आमंत्रित नहीं किया गया था. मौलाना महमूद मदनी ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी बैठकें होती रहेंगी.