Left Unity dominates JNU Students Union polls, defeats RSS-backed ABVP: Election panel
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वाम एकता ने बृहस्पतिवार को अपना दबदबा बरकरार रखते हुए छात्र संघ चुनाव में केंद्रीय पैनल के सभी पदों पर जीत हासिल कर ली।
‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा)’, ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)’ और ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ)’ के गठबंधन ने छात्र संघ चुनाव में भारी जीत हासिल की है और जेएनयू परिसर में अपना दबदबा फिर कायम किया।
अदिति मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के विकास पटेल को 449 मतों से हराकर अध्यक्ष चुनी गईं।
किझाकूट गोपिका बाबू ने तान्या कुमारी को हराकर उपाध्यक्ष पद जीता, जबकि सुनील यादव और दानिश अली ने अपने दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: राजेश्वर कांत दुबे और अनुज को हराकर महासचिव और संयुक्त सचिव पद जीते।