नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव, 22 की मौत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 21-04-2021
ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से नासिक में 22 की मौत (फोटोः एएनआइ)
ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से नासिक में 22 की मौत (फोटोः एएनआइ)

 

एक तो देशभर में कोरोना का संकट पहले ही लोगों को अवसाद में लिए जा रहा है और इसका सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. और महाराष्ट्र में भी ऑक्सीजन का गहरा संकट कोरोना मरीजों के लिए पैदा हो गया था. लेकिन वहां से एक बड़ी बुरी खबर आई है.

महाराष्ट्र के नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस लीकेज के कारण अस्पताल में  आधे घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति रुकी रही. इसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई.

खबरों के मुताबिक, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन सप्लाई में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है.

जिला कलेक्टर के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 22 हो गई है. बता दें कि अभी तक हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में करीब 171 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है. 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताय, 'टैंकर के वॉल्व्स में खराबी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का रिसाव हुआ. यह निश्चित है कि अस्पताल पर इसका असर जरूर हुआ होगा लेकिन हमें अभी और जानकारी हासिल करनी है. पूरी जानकारी मिलने के बाद हम प्रेस नोट जारी करेंगे.'