नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के नए निदेशक के नाम की घोषणा कर दी है. केंद्र सरकार ने बुधवार को आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी के नए डायरेक्टर का जिम्मा सौंपा है. वह इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे. वह ईडी के नए निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे. संजय मिश्रा का कार्यकाल बुधवार 14 अगस्त को खत्म हो गया है.
इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में आईआरएस राहुल नवीन को विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है,जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा.
वह भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं. राहुल नवीन ने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था. इससे पहले वह स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे. इसके अलावा राहुल नवीन वित्त मंत्री के अंडर सचिव के तौर पर रह भी काम कर चुके हैं.
खास बात ये भी है कि राहुल नवीन ने इससे पहले जांच एजेंसी में ही कई अहम पदों पर कार्य किया है. उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है. राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें : शहीदों की अनकही कहानियों को सामने लाने की मुहिम में विंग कमांडर एम.ए. अफराज
ये भी पढ़ें : भारत विभाजन का विरोध करने वाले मुसलमान
ये भी पढ़ें : 78वां स्वतंत्रता दिवस: ये 12 गाने जगाएंगे आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा
ये भी पढ़ें : पसमांदा मुसलमानों ने क्यों किया भारत के विभाजन का विरोध ?
ये भी पढ़ें : क्यों अल्लामा शिबली नोमानी को स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सम्मानित किया जाए ?
ये भी पढ़ें : वो 9 ऐतिहासिक स्थल, जो भारत की जंगे-आजादी की गवाही देते हैं