कर्नाटक मुहर्रम हिंसाः गडग में श्री राम सेना प्रमुख की एंट्री पर लगा बैन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 12-08-2022
कर्नाटक मुहर्रम हिंसाः गडग में श्री राम सेना प्रमुख की एंट्री पर लगा बैन
कर्नाटक मुहर्रम हिंसाः गडग में श्री राम सेना प्रमुख की एंट्री पर लगा बैन

 

गडग. अधिकारियों ने शुक्रवार को श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक के कर्नाटक के गडग जिले में प्रवेश पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया कि उनकी यात्रा क्षेत्र में शांति भंग कर सकती है. मुथालिक मुहर्रम उत्सव के दौरान हुए एक चाकू मारने की घटना में श्री राम सेना के एक गिरफ्तार कार्यकर्ता सोमू गुड़ी से मिलने की योजना बना रहे थे.

जिला आयुक्त एम.एल. वैशाली ने शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर गडग जिले में 14 अगस्त की मध्यरात्रि तक मुतालिक के प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. आईपीसी की धारा 133, 143 और 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस विभाग को आदेश की हिंसा के मामले में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

मंगलवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान गडग के पास मल्लासमुद्रा गांव में तौफीक होसामानी (23) और मुस्ताक होसामणि (24) को चाकू मार दिया गया. युवक के पेट, छाती और पैरों में चोटें आई हैं. गडग के जिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे तौफीक होसामनी की हालत गंभीर बताई जा रही है. गिरफ्तार सोमेश गुड़ी, यलप्पा गुड़ी और उनके सहयोगी पुलिस हिरासत में हैं.

इस बीचघटना का प्रतिकार करते हुए पीड़ितों के परिवार ने महिलाओं समेत समुदाय के सैकड़ों लोगों के साथ आरोपी सोमेश गुड़ी के घर पर हमला बोल दिया था. हिंसक भीड़ ने घर के दरवाजे, खिड़कियां तोड़ दी थीं और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.