जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कोकेरनाग में शहीद हुए दो सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-10-2025
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor pays tribute to two soldiers martyred in Kokernag
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor pays tribute to two soldiers martyred in Kokernag

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान खराब मौसम के बीच शहीद हुए दो सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
 
उपराज्यपाल श्रीनगर स्थित बादामी बाग छावनी में सेना की चिनार कोर के मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने शहीद सैनिकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
 
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष को श्रद्धांजलि दी.
 
दोनों सैनिकों ने आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान अत्यंत खराब मौसम की स्थिति से जूझते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.
 
सिन्हा ने कहा, "मैं हमारे वीर सेनानायक लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र हमारे सैनिकों के अनुकरणीय पराक्रम और निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। दुख की इस घड़ी में हम अपने शहीदों के परिवारों के साथ एकजुट हैं.
 
सेना की विशिष्ट पैरा इकाई के दोनों सैनिक इस सप्ताह के शुरू में कोकेरनाग में एक अभियान के दौरान लापता हो गए थे.
 
आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद अहलान गडोले इलाके में अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि एक सैनिक का शव बृहस्पतिवार को बरामद किया गया जबकि दूसरे सैनिक का शव शुक्रवार को मिला। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत हाइपोथर्मिया के कारण हुई.