Indian government gave a big relief to Pakistani citizens, changed the time for leaving the country
अर्सला खान/नई दिल्ली
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश लौटने के लिए और ज्यादा वक्त देने का फैसला किया है. पहले तय समयसीमा 30 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नया आदेश जारी कर इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया है. अब पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर** के रास्ते पाकिस्तान लौट सकते हैं.
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बड़ी राहत
इससे पहले भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे और उन्हें निर्धारित वक्त अंदर देश छोड़ने को कहा गया था. सरकार की सख्ती के चलते बीते 6 दिनों में 786 पाकिस्तानी नागरिक (जिसमें 55 राजनयिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे) अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान लौट गए थे.
शाह ने दिए थे आदेश
सार्क वीजा धारकों को भारत छोड़ने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल और मेडिकल वीजा धारकों के लिए 29 अप्रैल तय की गई थी. गृह मंत्री अमित शाह ने 25 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर यह निर्देश दिया था कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समयसीमा के बाद भारत में न रुके. इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यही सुनिश्चित करने को कहा था. अब सरकार के नए आदेश से उन पाकिस्तानी नागरिकों को राहत मिली है जो किसी वजह से घर वापस नहीं लौट सके थे.
पहलगाम हमले के बाद सख्त सरकार
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे. जिनमें हाई कमीशन का स्टाफ कम करना, सिंधू समझौते को तोड़ना, और पाकिस्तान नागरिकों की वतन वापसी शामिल था. इसके साथ ही सरकार ने कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन किया था.