त्रिपुरा में बजट का 40 प्रतिशत हिस्सा आदिवासी कल्याण के लिए रखा गया: मुख्यमंत्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-11-2025
In Tripura, 40 percent of the budget has been allocated for tribal welfare: Chief Minister
In Tripura, 40 percent of the budget has been allocated for tribal welfare: Chief Minister

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा है कि उनकी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल बजट परिव्यय का 40 प्रतिशत हिस्सा आदिवासी कल्याण के लिए रखा है।
 
चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट 32,000 करोड़ रुपये है।
 
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को धलाई जिले के चैलेंग्टा में एक कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी लोगों के उत्थान के बिना पूर्वोत्तर राज्य का विकास संभव नहीं है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इस वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए 2025-26 वित्त वर्ष के दौरान आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए बजट का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रखा है। सरकार आदिवासियों, विशेष रूप से पुनर्वासित ब्रू लोगों के कौशल विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।’’
 
अपने गृह राज्य मिजोरम में 1990 के दशक में हुई जातीय हिंसा के कारण त्रिपुरा में रह रहे ब्रू समुदाय के हजारों परिवार 2020 में हस्ताक्षरित एक समझौते के बाद इस राज्य के कई जिलों में पुनर्वासित किए गए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कौशल्या योजना और मुख्यमंत्री दक्षता योजना के तहत सरकार इन ब्रू लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है।’’
 
साहा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबासा में पुनर्वासित ब्रू समुदाय के एक गांव का दौरा करते समय कहा था कि घर, पानी और अन्य सुविधाएं प्रदान करना उनकी स्थायी आजीविका के लिए पर्याप्त नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कौशल विकास विभाग उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। ब्रू लोगों ने कहा है कि वे खुश हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। हमें ब्रू लोगों को कौशल प्रदान करना चाहिए ताकि उनके लिए रोजगार सुनिश्चित हो सके।’’
 
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले 23 साल में किसी भी राजनीतिक दल या सरकार ने ब्रू लोगों के स्थायी समाधान के लिए आवाज नहीं उठाई।