अवैध घुसपैठिए रोजगार छीनते हैं, देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं : अमित शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Illegal immigrants take away jobs and pose a threat to the country's security: Amit Shah
Illegal immigrants take away jobs and pose a threat to the country's security: Amit Shah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल देश के नागरिकों के रोजगार छीनते हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य को “घुसपैठियों से मुक्त” करने का अवसर है।
 
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल में “हत्या, नरसंहार और बलात्कार” जैसी घटनाएं आम थीं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में ‘बाहुबलियों’ के लिए कोई जगह नहीं है।
 
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की, लेकिन अगर ‘लालू एंड कंपनी’ की सरकार बनी तो वे ‘घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड’ बना देंगे।”
 
शाह ने घोषणा की कि अगर राज्य में राजग की सरकार बनी तो चंपारण में एक नया हवाईअड्डा बनाया जाएगा, क्षेत्र की सभी बंद चीनी मिलों को सहकारी समितियों के माध्यम से फिर से शुरू किया जाएगा और थारू समुदाय के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी।
 
महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि अगर ‘ठगबंधन’ सत्ता में आया तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा।
 
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकास, सुरक्षा और सुशासन के मार्ग पर बनाए रखने के लिए राजग को वोट दें।