ट्रंप के ताजा बयान को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ रुकवाने का दावा 58 बार किया गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Congress's sarcastic response to Trump's latest statement: He has claimed 58 times that he stopped 'Operation Sindoor'.
Congress's sarcastic response to Trump's latest statement: He has claimed 58 times that he stopped 'Operation Sindoor'.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजा टिप्पणी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कटाक्ष किया कि 58 बार यह दावा किया जा चुका है कि व्यापार और ‘टैरिफ’ (शुल्क) की धमकी देकर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ रुकवाया गया।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप द्वारा अमेरिकी शहर मियामी में दिए ताजा बयान का उल्लेख किया।
 
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वाशिंगटन डीसी, रियाद, दोहा, लंदन, द हेग, शर्म-अल-शेख, तोक्यो, अमेरिकी राष्ट्रपति का ‘एयर फ़ोर्स वन’ विमान और अब मियामी, इन सब में क्या समानता है? ये सभी स्थान ऐसे हैं जहां राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ रुकवाने के लिए व्यापार और टैरिफ का (दांव) इस्तेमाल किया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘दस मई की शाम को ऑपरेशन सिन्दूर की समाप्ति की पहली घोषणा वाशिंगटन डीसी से किए जाने के बाद यह दावा 58 बार किया चुका है।’’
 
अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क लगाने और व्यापार नहीं करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था।
 
हालांकि भारत बार-बार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था।