गृह मंत्री अमित शाह की पाकिस्तान को चेतावनी, भारत फिर कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2021
गृह मंत्री अमित शाह की पाकिस्तान को चेतावनी
गृह मंत्री अमित शाह की पाकिस्तान को चेतावनी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों को निशाना बनाने की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अमित शाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान इसी तरह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और नागरिकों की हत्या को प्रायोजित करता है, तो उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा.

अमित शाह ने कहा कि 2016में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने साबित कर दिया कि हम हमले बर्दाश्त नहीं करते. उल्लंघन करने पर और अधिक सर्जिकल स्ट्राइक होंगी. अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व मंत्री मनोहर पर्रिकर की देखरेख में सर्जिकल स्ट्राइक एक अहम कदम था.

हमने संदेश दिया कि भारतीय सीमाओं पर कोई भी गलत नहीं कर सकता. बात करने का समय था, लेकिन अब प्रतिक्रिया करने का समय है.‘‘ध्यान रहे कि हाल के दिनों में जम्मू और कश्मीर में हिंदुओं और सिखों को निशाना बनाया गया. नागरिकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाने के बाद सेना ने अपना अभियान तेज कर दिया है.

इसके अलावा सेना ने आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को मौत के घाट उतारने का अभियान शुरू कर दिया है.दिल्ली और दूसरे राज्यों से कुछ आतंकी पकड़े गए है. इस दौरान आतंकियों के कबूलनामे ने पाकिस्तान की साजिश उजागर कर दी.