तिरुवनंतपुरम,
कोच्चि के एक गिरजाघर द्वारा संचालित निजी स्कूल में आठवीं कक्षा की मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनने से रोके जाने के मामले पर केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार छात्रा को उसकी पसंद के किसी अन्य स्कूल में दाखिला दिलाने में हर संभव मदद के लिए तैयार है।
मंत्री ने बताया कि यदि छात्रा या उसके परिजन सरकार से संपर्क करते हैं, तो विशेष आदेश जारी कर उसे किसी अन्य संस्थान में प्रवेश दिलाया जाएगा।यह बयान छात्रा के पिता के उस वक्तव्य के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को अब उस स्कूल में वापस न भेजने की बात कही थी।
शिवनकुट्टी ने कहा, “अगर छात्रा इच्छुक है और सरकार से संपर्क करती है, तो हम विशेष आदेश के माध्यम से उसे अन्य किसी भी स्कूल में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना छात्रा के लिए मानसिक रूप से तकलीफदेह रही है और सेंट रीटा स्कूल प्रबंधन उसकी इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदार है।गौरतलब है कि छात्रा के पिता ने शुक्रवार को स्पष्ट किया था कि अब वह अपनी बेटी को उस स्कूल में दोबारा नहीं भेजेंगे।