हिजाब विवादः आरिफ मोहम्मद खान बोले-वर्दी पसंद नहीं तो बाहर जाएं, अनुशासन जरूरी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 11-02-2022
आरिफ मोहम्मद खान
आरिफ मोहम्मद खान

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

कर्नाटक में इन दिनों जारी हिजाब विवाद पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी स्पष्ट राय दी है. उन्होंने साफ किया कि जिन्हें शिक्षण संस्थानों में यूनिफॉर्म पहनना पसंद नहीं तो वे बाहर जा सकते हैं. उनके अनुसार, स्कूल और कॉलेज में अनुशासन बहुत जरूरी है.

बता दें कि कर्नाटक में हिजाब का मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतरिम आदेश जारी किया है. इस मुददे पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए केरल के गवर्नर आरिफ मुहम्मद खान ने कहा, ‘‘अगर किसी को वर्दी पसंद नहीं है, तो उसे संस्थान छोड़ देना चाहिए, अनुशासन का पालन करना चाहिए और अनुशासन तोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.‘‘ क्योंकि अनुशासन संस्थानों की नींव है. अनुशासन के बिना जीवन नहीं चल सकता. जब आप अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं और जब आप बाहर जाते हैं, तो यह आपकी मर्जी होती है कि आप जो चाहें पहनें.

सभ्यता और संस्कृति है जरूरी

आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कौन क्या पहनता है इस पर कभी कोई विवाद नहीं होना चाहिए. यह हर व्यक्ति का अधिकार है. शर्त बस इतनी है कि सभ्यता हो, संस्कृति हो. फौजी यह नहीं कह सकते कि मैं जो चाहूं पहनूंगा. पुलिस वाला यह नहीं कह सकता कि मैं जो चाहूं पहनूंगा.

अगर आपको ऐसा माहौल पसंद नहीं है तो आप जा सकते हैं.आरिफ मोहम्मद ने कहा, ‘‘जब आपने दाखिला लिया, तो आपको ड्रेस कोड के बारे में पता होगा, इसलिए आप इसके खिलाफ बगावत नहीं कर सकते. अगर आपको वहां का माहौल पसंद नहीं है, तो दूसरे स्कूल-कॉलेज में चले जाएं. मूल रूप से लोग इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.