कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-10-2025
Higher reaches of Kashmir receive season's first snowfall
Higher reaches of Kashmir receive season's first snowfall

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई और आने वाले दिनों में और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.
 
उत्तरी कश्मीर के बारामूला स्थित प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग के अफ़रवत और दक्षिण में अनंतनाग ज़िले के सिंथन टॉप में बर्फबारी हुई.
 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों सहित मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई.
 
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ रविवार से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है.
 
विभाग ने एक परामर्श में कहा, ‘‘इस प्रणाली के प्रभाव से पांच अक्टूबर से सात अक्टूबर, 2025 तक जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी (ऊंचे इलाकों में) होने की संभावना है। यह गतिविधि पांच अक्टूबर की रात से सात अक्टूबर की सुबह के दौरान होगी.
 
इसमें कहा गया है कि इस प्रणाली के कारण अनंतनाग-पहलगाम, कुलगाम, सिंथन दर्रा, शोपियां, पीर की गली, सोनमर्ग-ज़ोजिला, बांदीपुरा-राजदान दर्रा, गुलमर्ग और कुपवाड़ा-साधना दर्रे की ऊंची चोटियों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है.
 
परामर्श के अनुसार, कश्मीर के मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है.