गुजरात: कोरी क्रीक में बीएसएफ ने पकड़े 15 पाकिस्तानी मछुआरे, नाव भी जब्त

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-08-2025
Gujarat: BSF caught 15 Pakistani fishermen in Kori Creek, boat also seized
Gujarat: BSF caught 15 Pakistani fishermen in Kori Creek, boat also seized

 

कच्छ (गुजरात)


सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को कोरी क्रीक क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर 15 पाकिस्तानी मछुआरों को एक इंजन लगी नाव समेत पकड़ लिया। यह कार्रवाई बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) बीबीके के पास की गई।

अभियान 68वीं और 176वीं बटालियन बीएसएफ तथा वाटर विंग की संयुक्त टीम ने चलाया। स्थानीय गश्ती नौकाओं और तेज़ रफ्तार पेट्रोल बोट्स की मदद से आस-पास की क्रीक क्षेत्रों में तलाशी ली गई।

पश्चिम बंगाल: बीएसएफ की पकड़ में बांग्लादेश पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी

इधर, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले में बीएसएफ ने बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना हाकिमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास शाम 6 से 7 बजे के बीच की है। तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ पहचान पत्र मिले, जिससे पुष्टि हुई कि वह बांग्लादेश पुलिस का उच्च अधिकारी है।

अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।यह घटना बेहद दुर्लभ मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार किसी बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करते पकड़ा गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा लगभग 4,096 किमी लंबी है, जिसमें से केवल पश्चिम बंगाल की हिस्सेदारी 2,217 किमी है। यह क्षेत्र घनी आबादी, नदी किनारे का भूभाग और शहरी क्षेत्रों की निकटता के कारण सुरक्षा एजेंसियों के लिए संवेदनशील माना जाता है।

फिलहाल अधिकारी की भारत में अवैध घुसपैठ की मंशा और किसी नेटवर्क से संबंध की जांच चल रही है।