Goa nightclub fire: Luthra brothers arrive in Delhi after being deported from Thailand
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
गोवा स्थित उस नाइटक्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा थाईलैंड से निर्वासित किए जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, जिसमें आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हिरासत में ले लिया गया। दोनों को दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।
उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में छह दिसंबर को लगी आग ने इसके प्रबंधकों द्वारा कथित अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरव (44) और सौरभ (40) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। जांचकर्ताओं का आरोप है कि नाइटक्लब अनिवार्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित किया जा रहा था जिससे त्रासदी की भयावहता और बढ़ गई।
फुकेट में 11 दिसंबर को उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद देश से निकाला गया। भारतीय दूतावास ने हस्तक्षेप किया और थाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया। भारत सरकार ने दोनों भाइयों के पासपोर्ट रद्द कर दिए और थाई अधिकारियों को एक ‘डोजियर’ सौंपा था तथा उन्हें निर्वासित किए जाने का औपचारिक अनुरोध किया था।