चेन्नई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कश्मीर की आवाज के प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री ने अब्दुल्ला के जन्मदिन पर उनकी प्रशंसा की।
स्टालिन ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को जन्मदिन की बधाई। वह कश्मीर की आवाज के प्रतीक हैं और उसके अधिकारों और स्वायत्तता के हनन के खिलाफ लड़ रहे हैं।’’
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उनके सुख, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’’ स्टालिन ने अब्दुल्ला की एक तस्वीर भी साझा की।
21 अक्टूबर 1937 को जन्मे फारूक अब्दुल्ला तीन बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का प्रभार भी संभाला है।