किसान आंदोलन: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सात नवंबर को बुलाई बैठक, प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Farmers' protest: Karnataka Chief Minister calls meeting on November 7, will meet Prime Minister Modi
Farmers' protest: Karnataka Chief Minister calls meeting on November 7, will meet Prime Minister Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में गन्ने का मूल्य 3,500 रुपये प्रति टन करने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन के तेज होने के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) निर्धारण का निर्णय लेता है, न कि राज्य।
 
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को किसान नेताओं के साथ बैठक बुलाई है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि चीनी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य विनियमन के लिए केंद्र जिम्मेदार है और यह 31 रुपये प्रति किलोग्राम है।
 
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एफआरपी का निर्धारण केंद्र द्वारा किया जाता है, न कि हमारे (राज्य सरकार) द्वारा। हर साल यह केंद्र द्वारा किया जाता है। इस साल भी उसने ही छह मई को यह किया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘किसानों को गुमराह किया जा रहा है। एफआरपी निर्धारण में केंद्र की अधिक भूमिका होने के बावजूद, विपक्ष राजनीति कर रहा है। मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे विपक्ष के बयान पर ध्यान न दें।’’
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बेंगलुरु के सभी चीनी मिल मालिकों के साथ एक बैठक बुलाई है, जहां वे किसानों के आंदोलन और उनकी अधिक एफआरपी की मांग पर चर्चा करेंगे।