तेलंगाना की दवा फैक्टरी में धमाका: मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई, बचाव अभियान जारी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-07-2025
Explosion in Telangana medicine factory: Death toll rises to 34, rescue operation underway
Explosion in Telangana medicine factory: Death toll rises to 34, rescue operation underway

 

संगारेड्डी (तेलंगाना)

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलारम क्षेत्र में स्थित ‘सिगाची इंडस्ट्रीज’ की दवा निर्माण इकाई में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया,“मलबा हटाते समय उसके नीचे से 31 शव बरामद किए गए हैं, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बचाव कार्य अब अंतिम चरण में है।”

स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंसे हुए श्रमिकों को तत्काल बाहर निकालने और घायलों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, घटना के समय फैक्टरी में करीब 90 कर्मचारी कार्यरत थे। माना जा रहा है कि हादसा किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ, जिससे संयंत्र में अचानक आग लग गई और भीषण विस्फोट हुआ।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख दवा निर्माण कंपनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

कंपनी प्रबंधन ने भी जानमाल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वह पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी की यूनिट बीमित है।

तेलंगाना राज्य आपदा मोचन एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई. नागी रेड्डी ने आशंका जताई कि धमाका सुखाने वाली (ड्राइंग) इकाई में हुआ। वहीं, मल्टीजोन के पुलिस महानिरीक्षक वी. सत्यनारायण ने इसे रिएक्टर विस्फोट का मामला बताया है।

फिलहाल बचाव अभियान जारी है और अधिकारियों ने कहा है कि मलबा पूरी तरह हटाए जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी।