Every Indian is happy that 'Maratha Military Landscapes' has been included in the World Heritage List: Modi
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने की शनिवार को सराहना की और कहा कि इससे हर भारतीय प्रसन्न है.
मराठा शासकों की किलेबंदी प्रणाली का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहर सूची में शुक्रवार को शामिल किया गया। यह निर्णय पेरिस में आयोजित विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र के दौरान लिया गया.
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ जब हम गौरवशाली मराठा साम्राज्य की बात करते हैं तो हम इसे सुशासन, सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक कल्याण पर ज़ोर से जोड़ते हैं। महान शासक किसी भी अन्याय के आगे न झुकने के अपने साहस से हमें प्रेरित करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ हर भारतीय इस सम्मान से उत्साहित है। इन ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ में 12 भव्य किले शामिल हैं जिनमें से 11 महाराष्ट्र में और एक तमिलनाडु में है.
मोदी ने लोगों से इन किलों को देखने और मराठा साम्राज्य के समृद्ध इतिहास के बारे में जानने का आह्वान किया.