आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र स्थित एक ट्रस्ट के खिलाफ एफसीआरए 'उल्लंघन' मामले में सोमवार को कई स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक जामिया इस्लामिया इस्हातुल उलूम (जेआईआईयू) और एक यमनी नागरिक अल-खदामी खालिद इब्राहिम सालेह के अलावा कुछ अन्य के मामले में नंदुरबार जिले और मुंबई में स्थित परिसरों पर छापे मारे गए।
ईडी की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
यह जांच नंदुरबार पुलिस (अक्कलकुवा पुलिस थाना) द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी और उसके बाद इस साल अप्रैल में आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र से शुरू हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिनांक 15.07.2024 के अपने आदेश के जरिए जामिया इस्मालिया इस्हातुल उलूम ट्रस्ट के विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।
यह पाया गया कि जामिया इस्मालिया इस्हातुल उलूम ट्रस्ट अन्य गैर-एफसीआरए पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) को विदेशी योगदान निधि देने में शामिल है।