Dr. Anil Kakodkar to be the chief guest at SMU's 25th convocation
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
प्रख्यात परमाणु भौतिकी वैज्ञानिक और पूर्व में भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष रह चुके डॉ अनिल काकोडकर यहां सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय (एसएमयू) के 25वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सिक्किम के राज्यपाल और एसएमयू के कुलाधिपति ओम प्रकाश माथुर तीन दिसंबर को आयोजित इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1,075 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 670 स्नातक और 405 स्नातकोत्तर डिग्रियां शामिल हैं। इस दौरान 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा।