हरिद्वार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का बुधवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गंगा में विसर्जन किया गया। यह जानकारी परिवार के पुरोहित संदीप पराशर श्रोत्रिय ने दी।“ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। परिवार ने विसर्जन की पूरी प्रक्रिया मीडिया और आम जनता की नज़रों से दूर रखी।
पुरोहित श्रोत्रिय ने बताया कि अस्थि-विसर्जन से पहले आवश्यक पूजा-विधि एक निजी होटल में सम्पन्न की गई। इसके बाद धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल परिवार के सदस्यों के साथ दोपहिया वाहन से हर की पौड़ी पहुंचे और विधि-विधान के साथ अस्थियों का विसर्जन किया।
उन्होंने कहा कि सनी देओल स्वयं यह अनुष्ठान करना चाहते थे, लेकिन भीड़ बढ़ने की आशंका के कारण ज़िम्मेदारी करण को सौंपी गई।सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच गए थे। मूल रूप से अस्थि-विसर्जन मंगलवार को होना था, लेकिन एक रिश्तेदार के समय पर न पहुंच पाने की वजह से इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया।
24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। पिछले सप्ताह मुंबई में उनकी स्मृति में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ़’ नामक एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।
1935 में पंजाब में धरम सिंह देओल के रूप में जन्मे धर्मेंद्र ने छह दशक लंबे करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी—तीनों ही शैलियों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा की खूब सराहना की गई। उनकी यादगार फिल्मों में शोले, चुपके चुपके, सत्यकाम, अनुपमा, सीता और गीता जैसी अनेक क्लासिक्स शामिल हैं।