'Developed India-Ji Ram Ji' scheme is better than MNREGA, Congress is spreading misinformation: Shivraj
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (वीबी-जी राम जी) योजना को लेकर गलत सूचना फैला रही है।
शिवराज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ‘विकसित भारत-जी राम जी’ योजना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा के लिए कांग्रेस की आलोचना की और पूछा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मौजूद क्यों नहीं थे।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ की घोषणा की है। यह वास्तव में भ्रष्टाचार बचाओ अभियान है।”
शिवराज ने आरोप लगाया, “मनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया था। ग्राम सभाओं की ओर से किए गए सामाजिक ऑडिट में 10,51,000 से अधिक शिकायतें मिलीं। एक ही काम दोहराया गया, काम मशीन से कराया गया, नहरों एवं सड़कों की सफाई के नाम पर धन की हेरा-फेरी की गई। 30 फीसदी मजदूर 60 साल से अधिक उम्र के थे।”
उन्होंने सवाल किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत 8,48,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि उपलब्ध कराई गई, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान दो लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए गए। क्या स्थायी संपत्तियां बनाई गईं? क्या इस धन का इस्तेमाल विकास के लिए हो सका?”