नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा सोमवार सुबह भी ‘बेहद खराब’ (Very Poor) श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 रहा।
शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा और जहरीली हवा में सुधार के कोई संकेत नहीं दिखे। आनंद विहार, इंडिया गेट, द्वारका और ITO जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सुबह के समय घनी धुंध साफ़ देखी गई, जिससे दृश्यता काफी कम रही।
ITO क्षेत्र में AQI 354 दर्ज हुआ, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इसी तरह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ सुबह के समय लगभग धुंध में छिपे नज़र आए। इससे एक दिन पहले दिल्ली का AQI 397 तक पहुँच चुका था।
दिल्ली के कई अन्य प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों पर भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई—
अशोक विहार: 338
बवाना: 368
बुराड़ी: 327
चांदनी चौक: 321
द्वारका: 325
ये आंकड़े बताते हैं कि राजधानी के बड़े हिस्से में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है।
CPCB के अनुसार AQI को छह श्रेणियों में बांटा गया है—
0–50: अच्छा (Good)
51–100: संतोषजनक (Satisfactory)
101–200: मध्यम (Moderate)
201–300: खराब (Poor)
301–400: बेहद खराब (Very Poor)
401–500: गंभीर (Severe)
‘बेहद खराब’ श्रेणी (301–400) में हवा से स्वस्थ लोगों में भी सांस संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं, और लंबे समय तक संपर्क से श्वसन संबंधी बीमारियाँ बढ़ने का खतरा होता है।
‘गंभीर’ श्रेणी (401–500) में हवा सभी के लिए खतरनाक मानी जाती है और स्वास्थ्य पर तत्काल प्रभाव डालती है।
दिल्ली में हर सर्दी की तरह इस बार भी हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है, और प्रदूषण पूरे शहर में संकट की स्थिति बनाए हुए है।