दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ थोड़ा सुधार, एक्यूआई 'बेहद खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंची

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-11-2025
Delhi's air quality improves slightly, AQI moves from 'very poor' to 'poor' category
Delhi's air quality improves slightly, AQI moves from 'very poor' to 'poor' category

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली में कई दिनों तक वायु गुणवत्ता "बहेद खराब" श्रेणी में रहने के बाद रविवार सुबह "खराब" श्रेणी में आ गई है जिससे राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले यानी शनिवार के मुकाबले बेहतर है। शनिवार को एक्यूआई 305 दर्ज की गई थी।
 
सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के पांच निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता "बहेद खराब" श्रेणी में दर्ज की गयी है, जबकि अन्य 33 केंद्रों ने इसके "खराब" स्तर पर बने रहने की जानकारी दी है।
 
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई है।