Delhi Police seizes over 4,600 kg of firecrackers ahead of festive season; 10 arrested
नयी दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने त्योहारी सीज़न से पहले राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग अभियानों में अब तक 4,600 किलोग्राम से ज़्यादा अवैध पटाखे ज़ब्त किए हैं और इस सिलसिले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध के बीच की गई है। वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत दिल्ली सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के दौरान खतरनाक उत्सर्जन को कम करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है, जब शहर की वायु गुणवत्ता आमतौर पर गंभीर स्तर तक गिर जाती है।
पुलिस के अनुसार, सबसे बड़ी ज़ब्ती 25 सितंबर को हुई जब राजौरी गार्डन के विशाल एन्क्लेव इलाके में एक घर से 3,580.4 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान सुशील कक्कड़, उनकी पत्नी उपासना और उनके बेटे शिवम के तौर पर हुयी है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ कथित तौर पर पटाखे जमा करने और दोबारा पैक करने का आरोप है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह खेप मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से दिल्ली में दोबारा बेचने के लिए मंगवाई गयी थी। लेकिन हमारे सूत्रों ने हमें स्टॉक के बारे में बताया और हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’
अधिकारी ने बताया कि पटाखे घर के हर कोने में, यहां तक कि रसोई में भी रखे गए थे, जिससे दूसरों को खतरा था।’’
उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।