दिल्ली पुलिस ने अप्रैल से CEIR पोर्टल का इस्तेमाल करके 515 खोए/लापता मोबाइल फोन बरामद किए हैं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 31-12-2025
Delhi Police recovered 515 lost/missing mobile phones using CEIR portal since April
Delhi Police recovered 515 lost/missing mobile phones using CEIR portal since April

 

नई दिल्ली
 
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस साल अप्रैल से सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल का इस्तेमाल करके 515 खोए और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
 
DCP (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा, "बरामद किए गए डिवाइस में से 399 उनके मालिकों को लौटा दिए गए हैं, जबकि बाकी हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है।"
 
DCP ने बताया कि पुलिस टीमों ने पड़ोसी राज्यों सहित टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल करके फोन ट्रैक किए।
 
उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि वे खोए हुए फोन की तुरंत रिपोर्ट करें, सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर सिम कार्ड और IMEI ब्लॉक करें, और फोन रिकवरी के झूठे दावों से जुड़े साइबर फ्रॉड से सावधान रहें।