दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी हिंसा की जांच शुरू, एनसीआर भी एलर्ट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-04-2022
दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी हिंसा की जांच शुरू, एनसीआर भी एलर्ट
दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी हिंसा की जांच शुरू, एनसीआर भी एलर्ट

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीपुरी इलाके में शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुई हिंसा और पथराव की जांच शुरू कर दी है.विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘मामला दर्ज किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान झड़प की स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखी.
 
इस प्रक्रिया में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.‘ पथराव की घटना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के साथ जहांगीरपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की दो से तीन कंपनियां तैनात की गई हैं.
पाठक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अब शांतिपूर्ण है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम लोगों के लगातार संपर्क में हैं और शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी यहां हैं.‘‘
इस बीच, कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया.
 
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाओं के बाद झड़पें हुईं. दो पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की है.
 
इस घटना में बदमाशों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस कर्मी घायल हो गए.दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि ‘‘स्थिति नियंत्रण में है.जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को मैदान में रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है.‘‘ दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
 
उन्होंने कहा, ‘‘दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.‘‘उन्होंने नागरिकों से ‘‘सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न देने‘‘ की भी अपील की.
 
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पाठक ने भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस बल शांति समितियों के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.
 

एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस हुई हाई अलर्ट



जंहागीरपुरी में हनुमान जंयती की शोभायात्रा के जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियोंए थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
 
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार के बवालए विरोध के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारीध्थाना प्रभारी को अवगत कराएंए जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.
 
गौतमबुद्धनगर पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसारए दिल्ली के जंहागीरपुरी में बवाल के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के सभी जोन के डीसीपीए सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशीलए पैदल मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं.
 
इसी के तहत मेट्रो स्टेशनए मॉलए मार्केटए सर्राफा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों परए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जुलूस वाले मार्गो, हिस्ट्रीशीटरों पर गहनता के साथ पेट्रोलिंग करते हुए दृष्टि बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है.
 
फिलहाल दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हालात अभी सामान्य हैं. यह घटना कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5.5रू30 बजे हुई थी. इसी के साथ दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ.ईस्ट डिस्टिक में भारी फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि इन इलाकों में पिछली बार की तरह महौल खराब न हो.