दिल्लीः गाजीपुर मार्केट में मिला आईईडी, नियंत्रित विस्फोट किया गया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
गाजीपुर मार्केट
गाजीपुर मार्केट

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) छिपा हुआ मिला, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "संदिग्ध बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है और एक नियंत्रित विस्फोट किया गया."

इससे पहले, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शहर के गाजीपुर फूल बाजार में एक लावारिस बैग के बारे में सुबह करीब 10.20बजे एक कॉल आई, जिसके बाद एक दमकल को मौके पर भेजा गया.

स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते और दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई विशेष प्रकोष्ठ के दस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे.

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस गणतंत्र दिवस सुरक्षा अभ्यास के कारण पहले से ही अलर्ट पर थी. एक शीर्ष अधिकारी ने हाल ही में आईएएनएस को बताया था, "ऐसे आयोजनों का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी तत्व शहर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए नापाक मंसूबों के साथ कर सकते हैं."