देहरादून. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य के अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून के सहसपुर में बिना अनुमति के बना रहे मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया.
इससे पहले उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, किच्छा, बाजपुर, जसपुर और हरिद्वार में भी कई अवैध मदरसों को प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया है. धामी सरकार ने प्रदेश में अब तक 132 से ज्यादा अवैध मदरसों को सील कर चुकी है. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने मदरसों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को फ्री हैंड दिया है.
सोमवार (24 मार्च) को प्रशासन ने देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में एक मदरसे को सील कर दिया है. प्रशासन ने मदरसा जामी उल उलूम सहसपुर को बगैर इजाजत भवन निर्माण करने की वजह से सील कर दिया है. हालांकि मदरसा जामी उल उलूम सहसपुर का पंजीकरण पहले से है और यहां पर कक्षा 8वीं तक पढ़ाई होती है.
मदरसा जामी उल उलूम में दूसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा था. जिसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी. दूसरी मंजिल का निर्माण बगैर नक्शा पास कराए और प्रशासन के इजाजत के बगैर किया जा रहा था. जांच के बाद अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने मदरसे में बन रहे अवैध भवन को सील कर दिया है.
प्रशासन की कार्रवाई को लेकर मदरसे के टीचर खासा नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्होंने प्रशासन से इसे सील ना करने का निवेदन किया था और कुछ मोहलत देने की मांग की थी. टीचर यह भी नहीं मानने को तैयार है कि धार्मिक भवन के निर्माण में भी इजाजत लेने और प्राधिकरण से नक्शा पास कराने की जरुरत होती है.
इस कार्रवाई को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी मदरसा संचालकों को नोटिस दिया गया था कि बिना इजाजत के निर्माण नहीं किया जा सकता है. जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई में किसी भी तरह की कोई रोक-टोक ना हो और शांति व्यवस्था व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.