हरियाणा के 9 जिलों में आज रात 10 बजे से दो दिनों का लाॅक डाउन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-04-2021
हरियाणा के 9 जिलों में आज रात 10 बजे से दो दिनों का लाॅक डाउन
हरियाणा के 9 जिलों में आज रात 10 बजे से दो दिनों का लाॅक डाउन

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / गुरूग्राम

कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए आज रात 10 बजे से हरियाणा के नौ जिलों में दो दिनों का लाॅक डाउन लगा दिया गया है.दिल्ली से लगते हरियाणा के साइबर सिटी ग्रुरूग्राम में स्थिति ठीक नहीं. अस्पतालों से आॅक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही है. दूसरी तरफ संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
 
एक रिपोर्ट के अनुसार, कल गुरूग्राम में 5000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए. आशंका है कि कोरोना का ग्राफ आने वाले समय में तेजी से बढ़ेगा. इसके मददेनजर प्रदेश सरकार ने आॅक्सीजन की सप्लाई के लिए सभी जिलों में नाॅडल अधिकारी तैनात किया है.
 
हालाकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर लाॅक डाउन के पक्ष में नहीं रहे हैं. इस बारे में उनके बयान आ चुके हैं. मगर बिगड़ते आलात को देखते हुए प्रदेश के नौ जिलों में लाॅक डाउन की घोषणा की गई है.
 
हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमंेट अथाॅरिटी के एक आदेश के मुताबिक, शुक्रवार रात 10 बजे से हरियाणा के पंचकुला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा एवं फतेहाबाद में सोमवार सुबह पांच बजे तक लाॅक डाउन रहेगा. इस दौरान एटीएम, पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसियां, अस्पताल, दवाई की दुकानों, घरों तक जरूरी सामानों की डिलेवरी करने वालों को इससे छूट रहेगी.