CM Nitish transferred the first installment of increased pension amount to more than one crore beneficiaries
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त अंतरित की.
अधिकारियों ने बताया कि यहां एक समारोह के दौरान छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई.
बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी.
कुमार ने इस अवसर पर कहा, ‘‘बुजुर्ग समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं और उनके लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार इस दिशा में प्रयास जारी रखेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह राशि हर महीने की 10 तारीख को वितरित की जाए.’
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य में महिलाओं के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है. हमने उनकी शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देकर महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में एक मिसाल कायम की है. 2005 से पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमारे सत्ता संभालने के बाद ही असली बदलाव शुरू हुआ.’’
कुमार ने कहा कि बिहार में विपक्ष के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने अतीत में "गलतिया" की थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो बार इधर-उधर भटक गया, लेकिन अब, मैं राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ हूं और हमेशा गठबंधन के साथ रहूंगा और राज्य के विकास के लिए काम करूंगा.’’