मुख्यमंत्री शर्मा ने नवीन युवा नीति एवं राजस्थान रोजगार नीति जारी की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-01-2026
Chief Minister Sharma released the new youth policy and Rajasthan employment policy.
Chief Minister Sharma released the new youth policy and Rajasthan employment policy.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा हमारे प्रदेश का भविष्य है और सरकार का लक्ष्य विकसित राजस्थान की यात्रा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
 
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के साथ राज्य सरकार युवाओं को शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
 
शर्मा ने नवीन युवा नीति एवं राजस्थान रोजगार नीति जारी की।
 
मुख्यमंत्री यहां राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में कहा था, “21वीं सदी भारत की होगी” यह केवल प्रेरक पंक्ति नहीं बल्कि हर युवा के जीवन का मंत्र है। तब एक नरेन्‍द्र ने जो बात कही थी, अब दूसरे नरेन्‍द्र यानी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ इसे सच करने का काम कर रहे हैं।”
 
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका को ध्यान में रखते हुए पहली बार युवाओं को प्रदेश के बजट निर्माण में सहभागी बनाने का काम किया है।
 
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भर्ती परीक्षा कैलेण्डर 2026 जारी किया।
 
इस कैलेण्डर में लगभग एक लाख पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की प्रस्तावित समय-सारिणी है, जिसके अनुसार युवा परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।