मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
Chief Minister Saini launched the Deen Dayal Lado Laxmi Yojana in Haryana.g
Chief Minister Saini launched the Deen Dayal Lado Laxmi Yojana in Haryana.g

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत राज्य की सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.
 
पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सैनी ने इस महत्वाकांक्षी योजना और मोबाइल ऐप की शुरुआत की। पात्र महिलाएं इस ऐप के माध्यम से योजना के लिए पंजीकरण करा सकेंगी.
 
इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल की 28 अगस्त को हुई बैठक में इस योजना को 25 सितंबर से लागू करने का निर्णय लिया गया था और इसके बाद सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के अवसर पर इसके क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना जारी की थी.
 
राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इस योजना के लिए मार्च में 5,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया था.
 
सैनी ने बताया कि पहले चरण में हरियाणा की लगभग 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। यह योजना 23 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है। लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में प्रति माह 2,100 रुपये प्राप्त होंगे.
 
साठ वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाएं स्वतः ही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाती हैं.