छत्तीसगढ़ : सीएम ने AIIMS रायपुर में सरकारी रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का उद्घाटन किया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-09-2025
Chhattisgarh CM inaugurates Government Robotic Surgical System at AIIMS Raipur
Chhattisgarh CM inaugurates Government Robotic Surgical System at AIIMS Raipur

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने रायपुर के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) में सरकारी रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम ‘देव हस्त’ का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि रायपुर में सरकारी रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के विकास के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि यह AIIMS में स्थापित रोबोटिक सर्जरी सिस्टम केंद्र भारत में अपनी तरह का पहला है

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “AIIMS रायपुर का यह रोबोटिक सर्जरी सिस्टम अपने प्रकार का पहला सिस्टम है। इस प्रगति से मरीजों की सर्जरी सुरक्षित और अधिक सफल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रमुख अस्पतालों जैसे AIIMS और मेकहरा में मरीजों के परिवारों के रहने की सुविधाओं के लिए भी प्रावधान किए गए हैं।”

सीएम साई ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास में एक नया आयाम जोड़ेगी। उन्होंने इसे ऐतिहासिक पल करार देते हुए कहा कि यह नई तकनीक छत्तीसगढ़ के लोगों को उन्नत और गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।

इसके पहले मुख्यमंत्री ने कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे ‘जीवनशैली, खान-पान की आदतों और पर्यावरण में बदलाव’ से जोड़कर देखा। उन्होंने बताया कि रायपुर में दो दिवसीय सेमिनार AROCON-2025 आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य भर के डॉक्टर हिस्सा लेकर कैंसर रोकने के प्रभावी उपायों पर चर्चा करेंगे।

सीएम साई ने कहा, “पहले कैंसर के मरीज बहुत कम थे, लेकिन अब जीवनशैली, खान-पान और पर्यावरण में बदलाव के कारण यह बढ़ रहा है। इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए राज्य भर के डॉक्टरों के लिए दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इन सभी विषयों पर दो दिन तक चर्चा होगी। हमें विश्वास है कि यह सेमिनार लाभकारी साबित होगा।”