सीडीएस अनिल चौहान बोले: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने नए तरह के युद्ध की नींव रखी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-09-2025
CDS Anil Chauhan stated:
CDS Anil Chauhan stated: "Operation Sindur laid the foundation for a new type of warfare."

 

रांची

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की सैन्य रणनीति में एक नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान ने दिखा दिया कि हर बार हमले के दौरान भारत ने पाकिस्तान को निर्णायक रूप से परास्त किया।

जनरल चौहान ने बताया कि यह युद्ध पारंपरिक युद्धों से बिल्कुल अलग था, क्योंकि इसे भूमि, वायु, समुद्र और साइबर क्षेत्र में एक साथ लड़ा गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन का पहला हमला रात एक बजे किया गया ताकि सीमा पार नागरिकों की जान को नुकसान न पहुंचे।

सीडीएस ने कहा, “अब तक जीत को क्षेत्र कब्जाने, दुश्मन के सैनिकों या हथियारों की संख्या से मापा जाता था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में जीत का पैमाना हमारी उन्नत तकनीक और सटीक हमलों की क्षमता थी। रात में लंबी दूरी के लक्ष्यों पर प्रहार करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही।”

उन्होंने बताया कि हर बार भारत की यह तकनीकी श्रेष्ठता पाकिस्तान पर निर्णायक बढ़त लेकर आई।

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे।

जनरल चौहान ने झारखंड में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को मोबाइल स्क्रीन और डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर साहसिक जीवन अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश की सेवा करने की प्रेरणा भी दी।